निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। असम सरकार देशभक्त तरूण राम फुकन की याद में 28 जुलाई को 'देशभक्ति दिवस' के रूप में मनाती रही है। देशभक्ति दिवस के उपलक्ष पर एक ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार हैं:
22 जुलाई से 28 जुलाई तक हर शाम Directorate of Information and Public Relations,Assam फेसबुक पेज पर देशभक्त तरूण राम फुकन के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में असम आदि विषय पर एक प्रश्न पूछा जाएगा। प्रश्न एमसीक्यू आधारित होगा, जिसमें चार विकल्प होंगे।
सबसे कम समय में सही उत्तर देने पर विजेता घोषित कर दिया जाएगा और बाद में उसके पते पर एक आकर्षक पुरस्कार भेज दिया जाएगा।
एक व्यक्ति केवल एक पुरस्कार के लिए पात्र है और उस पर पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा, भले ही वही व्यक्ति किसी अन्य प्रश्न का दूसरी बार कम से कम समय में सही उत्तर दे दे। ऐसी परिस्थितियों में, अगले सही उत्तर पर पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा।
उक्त जानकारी Directorate of Information and Public Relations, Assam के फेसबुक व X अकाउंट द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें