आटे में मिल रहा सेलखड़ी
सेलखड़ी एक तरह का सफेद पत्थर होता है। सेलखड़ी मिला आटा खाने से आंत, किडनी और लिवर डैमेज हो सकते हैं। ये किडनी और आंतों में चिपक सकता है।
आटे की शुद्धता का तरीका
आटे की शुद्धता का पता करने के लिए सबसे पहले एक ग्लास पानी लें। अब इसमें तकरीबन 1 चम्मच आटा डालकर 10 सेकंड के लिए छोड़ दें।
गिलास में बैठ जाएगा आटा
आटा अगर शुद्ध होगा तो भारी होने के चलते वह गिलास में नीचे बैठ जाएगा। साथ ही मिलावटी आटा पानी के ऊपर तैरता रहेगा।
आटे में डालें नींबू
मिलावट पता करने का एक और तरीका है कि आप एक चम्मच आटा लें और उसमें नींबू निचोड़ लें।
बुलबुलों से जानें सच
अगर आटे में नींबू के रस की बूंदें बुलबुले बनाने लगे तो समझ जाएं कि आपके आटे में मिलावट है। क्योंकि इसमें चिकनी मिट्टी मिलने से ऐसा होता है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें