गुवाहाटी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गोत्सव के पावन पर्व पर तेरापंथ युवक परिषद् गुवाहाटी द्वारा स्थानीय फैंसी बाजार शनि मंदिर के सामने नि:शुल्क शुद्ध पेयजल स्टॉल का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से किया गया। स्टॉल का उद्घाटन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ ही आर्थिक अनुदानदाताओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। तेयुप के उपाध्यक्ष विकास नाहटा ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया एवं दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंत्री पंकज सेठिया ने बताया कि पेयजल सेवा दिनांक 10 से 12 अक्टूबर 2024 तक सायं 5 बजे से देर रात्रि तक चलेगी।
विदित हो कि तेरापंथ युवक परिषद् प्रत्येक वर्ष दुर्गोत्सव के अवसर पर नि:शुल्क जलसेवा प्रदान करती रही है, जिसका असंख्य श्रद्धालु लाभ उठाते हैं। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख तेयुप सहमंत्री (प्रथम) गौतम बैद हैं। इस पेयजल सेवा के संयोजक अजय बैद, अखिल बैंगानी, अमित सुराणा, जय सुराणा, कमलेश रांका, राकेश पिंचा, विकास पगारिया एवं शिविर के आर्थिक सहयोगी शांतिलाल रंजू खटेड़, पदमचंद बजरंग बैद, कमला देवी फूलफगर, मालचंद सिंघी, अभयराज अरुण सुमित डोसी, झूमरमल दिलीप खटेड़, अजय शांति घोड़ावत तथा सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, परामर्शक मंडल, थिंक टैंक, पूर्व अध्यक्ष-मंत्री, कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। इस आशय की जानकारी तेयुप के उपाध्यक्ष नवीन भंसाली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें