गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी सेंकी अग्रवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय पधाधिकारियों ने देरगांव मारवाड़ी समाज द्वारा जो असमिया भाषा शिक्षण हेतु कार्य प्रारंभ किया हैं का मुक्त कंठ से प्रसंशा की है। प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने बताया की यह कार्य अनुकरणीय है और समाज को हर जगह ऐसे कार्य प्रारंभ करने चाहिए। पंकज जालान ने बताया की पूर्वोत्तर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 11 स्थानों पर असमिया भाषा शिक्षण कार्यशाला चल रही है जिसे प्रांत की और से प्रोत्साहित भी किया गया है।प्रांतीय अध्यक्ष ने साथ ही सभी से अपील की है की अपनी प्रतिष्ठान का नाम फलक असमिया में बड़े अक्षरों में लिखें, मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी में पूर्व में ही इस प्रस्ताव को पारित कर सबसे से निवेदन किया है।
असमिया भाषा हमारी मातृ भाषा है और अपनी भाषा को ध्रुपदी भाषा के रूप में मान्यता मिलने पर संपूर्ण मारवाड़ी समाज प्रफुल्लित है।
मारवाड़ी युवा मंच असम के विकास के लिए हर संभव प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है। मंच ने समाज बंधुओं से आग्रह किया है की अपने प्रतिष्ठान में कार्यक्रम में सभी कर्मचारी एवम ग्राहकों से मधुर संबंध बनाएं।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच ने आगमी लाचित दिवस का पालन करने का आह्वान भी सभी शाखाओं से किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें