पूजा माहेश्वरी
नगांव। कलयुग के अवतार श्री श्याम प्रभु के जन्मोत्सव के उपलक्ष पर कार्तिक शुक्ल एकादशी पर 12 नवंबर मंगलवार को नगांव की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री श्याम परिवार के तत्वाधान में नगांव के विश्वविख्यात श्री महामृत्युंजय मंदिर से श्री श्याम धाम, नगांव तक एक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। इस 14 कि. मि. की पैदल निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में यात्रियों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है।निशान यात्रा के आयोजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन सुबह 8:15 बजे श्री श्याम मंदिर, नगांव से सभी यात्री गाड़ी द्वारा श्री महामृत्युंजय मंदिर पहुंचेगें । तत्पश्चात 10 बजे श्री श्याम बाबा के जयकारों के साथ ज्योत प्रज्ज्वलित कर, निशान की पुजा अर्चना कर यात्रा प्रारम्भ की जायेगी। यात्रा में बाबा का भव्य दरबार सुसज्जित रथ पर सजाया जायेगा। उक्त सुसज्जित दरबार का रथ आगे आगे और भक्त निशान लिए साथ साथ चलेंगे। प्राचीन लोक मान्यताओं अनुसार श्री श्याम प्रभु को निशान चढाने से बाबा भक्तो की हर मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं और उस पर बाबा की विशेष कृपा बरसती है। इसके चलते भक्तों में निशान चढा़ने का काफी उत्साह रहता है और भक्त लोग बढ़- चढ़ कर पंजिकरण भी करवा रहें हैं।
यात्रा के दौरान बीच रास्ते में विश्राम के लिए दो पड़ाव निर्धारित किये गये हैं, एक उड़ियागांव पेट्रोल पम्प, दूसरा न्यू चित्रवन के विपरीत बन रहे भवन में। जिसमें मुख्य पड़ाव न्यू चित्रवन के सामने निर्माण हो रहे भवन (नतून बाजार) रहेगा, जहाँ विश्राम के साथ भोजन एंव व्रत धारियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई है । साथ ही यहां समाज के लोगों के लिए भी प्रसाद की व्यवस्था की गई है तथा समाज के लोगों से निवेदन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर भजनों का आनंद लेते हुए यात्रा में शामिल हो। पडा़व से जब यात्रा निकलेगी तो रंग-बिरंगी आसमान को छुती हुई आतिशबाजी एंव ढोल नगाड़ो के साथ यात्रा श्री श्याम धाम पहुंचेगी।
इस यात्रा को सफल बनाने के लिए श्री श्याम परिवार के सभी सदस्य मेहनत कर रहे है। पंजिकरण के लिए श्री श्याम परिवार के राहुल भजनका, अशोक वर्मा, प्रवीण मोर, अनुराग खेडिया, कमल बंसल, नितु पोद्दार, पल्लवी भजनका, वन्दना माहेश्वरी, सुनीता भजनका, आशा बजाज से संपर्क किया जा सकता है। इधर श्री श्याम धाम मे निशान यात्रा पहुंचने के बाद संध्या आरती संपन्न होगी और तत्पश्चात भजनो का विशेष कार्यक्रम श्री श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया है जिसमे मुंबई से प्रमोद त्रिपाठी और लाडनु (राजस्थान) से कृष्णा दोलावत को आमंत्रित किया गया। श्री श्याम जन्मोत्सव के लिए मंदिर परिसर का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। रात्रि प्रसाद की व्यवस्था भी मंदिर परिसर मे श्री श्याम सेवा समिति द्वारा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें