गुवाहाटी। श्री टीडा गेला दादीजी की ज्योत यात्रा गत ११ दिसंबर को श्री ढ़ाॅंढ़ण धाम से रवाना हुई थी एवं अग्रोहा, पटियाला, लुधियाना .पानीपत, दिल्ली, वृंदावन, मथुरा, कानपुर, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिलीगुड़ी, बंगाईगांव, उदालगुड़ी, इटानगर, डिब्रूगढ़, जोरहाट, नौगांव में भक्तों के दर्शनार्थ नगर भ्रमण व दरबार सजा कर भक्तों को भजन संध्या में भाव विभोर कर भक्तिरस से सराबोर कर श्री ढाँढन शक्ति सेवा समिति , गुवाहाटी, असम आगामी २५ दिसंबर को माॅं दुर्गा के परम धाम कामाख्या क्षेत्र गुवाहाटी में पधारेंगी। श्री शक्ति स्वरूपा माॅं टीडा गेला की दिव्य ज्योति रथ को नगर भ्रमण करवाया जाएगा एवं संध्या स्थानीय श्री तेरापंथ भवन में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री दादीजी के दिव्य ज्योती रथ के साथ भ्रमण कर रहे कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायक नवीन जोशी विशाल बजाज मुलचंद बजाज एवं मोनु मोर भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे । तत्पश्चात श्री दादीजी के महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि श्री दादीजी की यह दिव्य ज्योत यात्रा आगामी वर्ष २०२५ में श्री ढ़ाॅंढ़ण वाली दादीजी के पावन धाम जो कि राजस्थान के सीकर जिले के ढ़ाॅंढ़ण ग्राम में स्थित है वहां अखिल भारतीय रजत जयंती बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रजत जयंती बसंतोत्सव जनवरी २०२५ माह की २२ तारीख से २६ तारीख तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पुरे विश्व से श्री दादीजी के तकरीबन ५००० से भी ज्यादा भक्तों के पधारने की संभावना है।
श्री दादीजी का "दशवां बसंतोत्सव" मां कामाख्या की निज स्थान गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। उक्त आयोजन बहुत ही वृहत्तर रूप में स्थानीय श्री गौहाटी गौशाला में आयोजित किया गया था जिसमें पुरे भारतवर्ष के श्री दादीजी के भक्तों ने हिस्सा लिया था । गुवाहाटी में आयोजित दशम बसंतोत्सव की अद्भुत निराली छवि आज भी स्मरणीय है।
अखिल भारतीय टीडा गेला बसंतोत्सव परिवार द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों के सभी श्री दादीजी के भक्तों एवं धर्मपरायण लोगों से श्री ढ़ाॅंढ़ण में होने जा रहें रजत जयंती बसंतोत्सव के कार्यक्रमों में अधिककाधीक संख्या सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें