प्रतिष्ठित शिक्षाविद, ग्रंथकार अनिल बोरा को दिया कृतज्ञता पत्र - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रतिष्ठित शिक्षाविद, ग्रंथकार अनिल बोरा को दिया कृतज्ञता पत्र

 


पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन ने असम के एक अन्यतम प्रतिष्ठित शिक्षाविद, साहित्यकार, आलोचक व ग्रंथकार श्री अनिल बोरा को असमवासी मारवाड़ी समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया है। आज प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, महामंत्री विनोद लोहिया व उपदेष्टा घनश्याम लडिया को लेकर गठित एक प्रतिनिधि मंडल ले श्री बोरा के आवास पर जाकर सम्मानसहित विधिवत रूप से कृतज्ञता पत्र सोंपा। इसके पूर्व असमिया फुलाम गमछा से अनिल बोरा व उनकी सहधर्मिनी का सम्मेलन की ओर से अभिनंदन अभिनंदन किया गया। 6 वर्षों की अथक मेहनत से श्री अनिल बोरा द्वारा रचित "असमीया समाज जीवनलोय अखोमिया मारवाड़ी समाजर अवदान " शीर्षक एक तथ्य निर्भर, शोध आधारित ग्रंथ का हाल ही में विमोचन किया गया था।

लाडिया प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक पाठक वर्ग में काफी जनप्रियता अर्जन कर रही है । समझा जाता है कि असम में मारवाड़ीयों की सकारात्मक पहचान स्थापित करने यह पुस्तक अहंम भूमिका निभायेगी। ज्ञातव्य है कि हाल ही में श्री शिवसहाय सांवरमल सांगानेरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी लेखक अनिल बोरा व प्रकाशक घनश्याम लडिया को सम्मानित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें