गुवाहाटी। श्री अक्षय भक्त मंडल गुवाहाटी के तत्वाधान मे राजस्थान स्थित परसनेऊ धाम में श्री बालाजी महाराज व दादाजी श्री अखाराम जी महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे विशेष ज्योत व भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन गुवाहाटी शांतीपुर मे राम पारीक के यहां संपन्न हुआ।
संत शिरोमणि श्री दादाजी अखाराम जी महाराज का मंदिर राजस्थान के चुरू जिले के परसनेऊ गांव में स्थित है। वहां पर आज से 48 वर्ष पूर्व मंदिर में श्री दादाजी अखाराम जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस वर्ष दिनांक 20 दिसंबर 2024 को परसनेऊ में श्री दादाजी अखाराम जी महाराज के मंदिर में सवा लाख दादा चालीसा का आयोजन का संकल्प रखा गया। जिसमें देश विदेश के सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुऎ श्री अक्ष्य भक्त मंडल गुवाहाटी ने गुवाहाटी ने ज्योत व भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई। इसी आयोजन में समाज की कई वरिष्ठ जनों ने भाग लिया जिसमें पारीक सभा गुवाहाटी अध्यक्ष दिनेश पारीक व उनकी टीम, पूर्वोत्तर भारतीय दाधीच परिषद अध्यक्ष अरुण गोटेचा उनकी टीम, मारवाडी सम्मेलन महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा, विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी शाखा अध्यक्ष शिवकुमार पारीक, आल इंडिया पारीक युवक परिषद असम इकाई अध्यक्ष अमित पारीक, टीम पारीक युवक परिषद व अन्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिती दर्ज कराई । इस इसी क्रम में भजनों की अमृत वर्षा के लिए चार तल्ला बालाजी मंदिर की पूरी टीम ने देसी भजनों की प्रस्तुति दी उसके बाद गुवाहाटी के जाने-माने कलाकार सुरेश दाधीच, महेश दाधीच, पवन दाधीच, प्रदीप पारीक, संतोष शर्मा , सुभाष पारीक व रमेश जी राजस्थानी आदि ने भजनों की गंगा बहाई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश दाधीच, पंकज शर्मा, रतन रिणवा, मुकेश दोलावत, विनोद जालान, मंगलचंद दाधीच का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें