पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा ने सम्मेलन का 90 वां स्थापना दिवस का पालन दीप प्रज्वलित एवं झंडोतोलन के साथ किया। इसके अंतर्गत नगांव के धिंग रोड स्थित स्वर्गीय मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन प्रांगण में मारवाड़ी सम्मेलन का ९० वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगांव के जाने-माने चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे। शाखा सचिव अजय मित्तल ने उपस्थित समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कि तथा सम्मेलन के इतिहास के बारे में बताया। अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने सर्वप्रथम फुलाम गमछा पहना कर एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया ने जापी पहना कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों से झंडोतोलन कर दीप प्रज्वलित के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्ष, सलाहकार एवं अन्य सदस्यों ने भी दीप प्रज्वलन में अपनी सहभागिता निभाई। मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन में मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की जानकारी सभा समक्ष रखी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिवअरुण नागरका द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, अनिल शर्मा, ललित कोठारी, उपाध्यक्ष अजित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल के साथ जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विनोद बोथरा, महावीर प्रसाद किला, रतन बगड़िया, दिलीप अग्रवाल, महेश गाड़ोदिया, दिलीप बगड़िया, जगदीश धूत, संंजय पोद्दार, मनोज जाजोदिया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के मंडलिय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया, नगांव राजस्थानी युवक संघ के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार, महेश भजनका ,नीतू पोद्दार, रिंकू गिदङा, दीपा केजरीवाल, लीना कनोई के साथ समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें