विप्र युवा असम एवं विप्र सांस्कृतिक मंच ने किया विजेताओं का सन्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र युवा असम एवं विप्र सांस्कृतिक मंच ने किया विजेताओं का सन्मान

 


गुवाहाटी के परशुराम सदन मे विप्र सांस्कृतिक मंच और विप्र युवा असम के संयुक्त तत्वावधान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें 28 दिसंबर को जयपुर में हुई राष्ट्र स्तरीय गायन प्रतियोगिता "स्वर माधुरी" के गुवाहाटी विजेताओं का सम्मान किया गया। गौरतलब हो कि 13 दिसंबर को "स्वर माधुरी" के गुवाहाटी ओडिशन राउंड में चयनित प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ तीन अवार्ड गुवाहाटी के नाम किए। किलकारी वर्ग के सुगम संगीत में रूद्र गौड़ ने प्रथम और जान्हवी बसक ने तृतीय पुरस्कार ,वही युवा वर्ग के सुगम संगीत में पायल जैन ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनकी कला को न केवल सम्मानित किया गया , अपितु उनसे अपने अनुभव भी सांझा करने को कहा गया। महेंद्र गौड़ ने इस खूबसूरत संगीतमय यात्रा अनुभव को सभी से खुलकर सांझा किया। विप्र सांस्कृतिक मंच के संरक्षक बद्री व्यास जी, अध्यक्षा संतोष शर्मा जी और विप्र युवा असम के अध्यक्ष अंकित पारीक जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।अंत में प्रभात शर्मा,उमेद शर्मा, महेंद्र गौड़, वर्षा शर्मा, प्रज्ञा माया शर्मा,सुभाष पारीक,दीपक शर्मा,शिवम्, योगेश, मुकेश और समीर शर्मा सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें