जेसिआई गुवाहाटी बिज़ वुमन की राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सफलता - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसिआई गुवाहाटी बिज़ वुमन की राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सफलता

 


हैदराबाद में आयोजित जेसिआई इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेसिआई गुवाहाटी बिज़ वुमन ने अध्यक्ष जेसी कोमल जैन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। इस आयोजन में चैप्टर ने अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को मजबूती से स्थापित किया।


चैप्टर ने आउटस्टैंडिंग वन एलओ वन सस्टेनेबल प्रोजेक्ट और आउटस्टैंडिंग इंटर-ऑर्गनाइजेशनल कोलैबोरेशन प्रोजेक्ट जैसे प्रमुख खिताब जीते। इसके साथ ही, 100% एफिशिएंसी ट्रॉफी हासिल कर अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय दिया। यह सफलता अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व और सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।


जेसिआई गुवाहाटी बिज़ वुमन के विस्तारित चैप्टर, जेसिआई तिनसुकिया अचीवर्स, ने भी अपनी शानदार उपलब्धियों से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर रनर्स अप बेस्ट न्यू एलओ का खिताब जीतकर पूर्वोत्तर भारत का गौरव बढ़ाया।


इस ऐतिहासिक अवसर पर अध्यक्ष जेसी कोमल जैन ने कहा, "यह सम्मान पूरे चैप्टर के अथक परिश्रम और सदस्यों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम आगे भी इसी जोश और समर्पण के साथ सामाजिक उत्थान और विकास के लिए काम करते रहेंगे।"


जेसिआई गुवाहाटी बिज़ वुमन की इस उपलब्धि ने पूर्वोत्तर भारत को गौरवान्वित किया है और यह महिलाओं के नेतृत्व की अद्भुत क्षमता और सामूहिक प्रयासों की शक्ति का प्रतीक बनकर उभरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें