गुवाहाटी. आचार्य श्री महाश्रमण के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनि प्रशांतकुमार के सान्निध्य में मुनि कुमुद कुमार के कुशल निर्देशन में आचार्य तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन द्वारा उत्तर पूर्वांचल स्तरीय सुपर ज्ञान दीप प्रतीयोगिता का सफल आयोजन संपन्न। इस प्रतियोगिता में असम, मेघालय, नागालैंड आदि प्रांतों के लगभग 21 क्षेत्रों से 163 प्रतियोगियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष विजय सिंह डोसी ने बतया कि प्रतियोगिता के संयोजक संस्था के उपाध्यक्ष झंकार दुधोड़िया एवं वरिष्ठ श्रावक दिलीप दुगड़ थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुवाहाटी निवासी मंजू मेहता ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर विनय कोठारी एवं तृतीय स्थान पर सुमति सेठिया एवं सिंपल गोलछा संयुक्त रूप से थे। 11 प्रतियोगियों को सुपर प्रोत्साहन तथा 12 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगियों को संस्था द्वारा रजत सिक्के प्रदान किये गये।इस तरह की प्रतियोगिता उत्तर पूर्वांचल में प्रथम बार आयोजित हुई है। प्रतियोगिता को लेकर सभी में विशेष उत्साह नजर आया। अनेक प्रतियोगियों ने भावना व्यक्त कि है ऐसी प्रतियोगिता प्रति वर्ष होनी चाहिए। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु संस्था कि तरफ से अध्यक्ष विजय सिंह डोसी एवं मंत्री अजय भंसाली ने सभी सहयोगियों को तथा प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की।
!->
Home
Unlabelled
एटीएमआरएफ ने पूर्वांचल स्तरीय सुपर ज्ञानदीप प्रतियोगिता का आयोजन किया
एटीएमआरएफ ने पूर्वांचल स्तरीय सुपर ज्ञानदीप प्रतियोगिता का आयोजन किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें