गुवाहाटी, 22 जनवरी। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा द्वारा पिछले दिनों गांवब़ुढा (ग्राम प्रधानों), स्वैच्छिक संगठनों, पुलिस प्रशासन आदि की मदद से आगामी गणतंत्र दिवस से पूर्व स्वच्छता अभियान शुरू करने का आह्वान किया गया था। इसी के मद्देनजर बुधवार को क्राइम ब्रांच की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें क्राइम ब्रांच के तमाम अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया।
पानबजार स्थित क्राइम ब्रांच परिसर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डेनिश रोड आदि क्षेत्रों की भी सफाई की गई। क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉ. देबोजीत नाथ के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी बिरिंची बोरा, एसीपी हेमेन दास, एसीपी दीपक दास, एसीपी रंजित सइकिया सहित क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सहित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आम जनता को जागरूक करते हुए सभी से अपने अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देने का आह्वान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें