जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने अपनी पहली एलओ गवर्निंग बोर्ड मीटिंग, जनरल मीटिंग, बी2बी मीट और फेलोशिप का भव्य आयोजन 19 जनवरी 2025 को यारा रेस्टोरेंट में किया। इस आयोजन में संगठन की कार्यप्रणाली और आगामी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मेंटर जेएफपी ऋषभ जैन ने अपने अनुभव साझा किए और सभी सदस्यों को प्रेरित किया। एचजीएफ आकाश जैन और आईपीपी जेएफडी डेज़ी पटनी ने संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष जेएफएफ निमिषा जैन ने बैठक का सफल संचालन किया और संगठन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की योजना पर जोर दिया। सचिव एचजीएफ टीना जैन और कोषाध्यक्ष एचजीएफ निशांत जैन ने प्रशासनिक और वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान आगामी पीआर प्रोजेक्ट "ऑल असम कराटे चैंपियनशिप," जो 24 और 25 जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रही है, पर चर्चा की गई। इसके साथ ही 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस समारोह, जो अशानेर आश्रम (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक घर) में मनाया जाएगा, पर भी योजना बनाई गई। सभी एलजीबी सदस्यों ने मिलकर संगठन को और मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। यह आयोजन एकजुटता और उत्साह का प्रतीक बनकर सामने आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें