होजाई जिला नौ-खूंटी वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की शाखा का गठन - Rise Plus

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

होजाई जिला नौ-खूंटी वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की शाखा का गठन

 


रमेेश मुन्दड़ा

होजाई। होजाई जिला के नौ-खूंटी, उदाली, सार्के गांव, मोजादार गांव व खिरिंंग-खिरिंंग आदि बृहत्तर अंचल के वरिष्ठ लोगों को एक साथ लेकर 19 जनवरी 2025 को नो-खूंटी आंचलिक वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन नामक एक शाखा का गठन किया गया। स्थानीय नो-खूंटी गांव पंचायत भवन में अवसर प्राप्त प्रधानशिक्षक अब्दुल मतालिव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उत्त अंचल के लगभग अस्सी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। वहीं सभा में होजाई जिला वरिष्ठ - नागरिक सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गुणेश्वर सईकिया, मुख्य अतिथि व जिला सचिव अनुप कुमार बरठाकुर मुुख्या वक्ता के रूप में उपस्थित हुये। सभा में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं व उनके समाधान पर विचार विमर्श हुआ। सभा में सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतू 'जारी विभिन्न योजनाओं के वारे में उपस्थित वरिष्ठजनों को विस्तार से अवगत कराया गया। सभा में जिला पर्यवेक्षक के रूप में डॉ रामशूल हक, व दयानन्द नेऊग ने वरिष्ठ लोगों' से आह्वाह‌न किया कि हमसबों को मिलकर वरिष्ठ लोगों के कल्याण हेतू उत्त संस्था को सुदृढ करना होगा। तत्पश्चात आपसी विचार विमर्श के वाद नो-खूंटी आंचलिक वरिष्ठ नागरिग सम्मेलन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष- जाफर उलाहक, कार्यकारी अध्यक्ष - वतु‌मियां बडभूंया, सचिव-सिराजुल हक, सह-सचिव - बदरुल इस्लाम, सांगठनिक सचिव जलालुद्दीन, कोषाध्यक्ष- अब्दुल जलिल को लेकर इक्कीस सदस्ययी कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा के बाद सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें