गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड ने "एक जिला एक गतिविधि" पहल के तहत विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर बाल कैंसर रोगियों के लिए शुष्क भोजन दान अभियान आयोजित किया।
लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी गोल्ड की जनसंपर्क अधिकारी जया पारीक ने बताया कि यह आयोजन गुरुवार को शाम 5:00 बजे से दीपशिखा प्रांगण शिशु आश्रय स्थल, सिक्स माइल, गुवाहाटी में किया गया और बाल कैंसर रोगियों के लिए शुष्क भोजन सामग्री दान की। दान की गई वस्तुओं में सरसों का तेल, रिफाइंड तेल , मसूर दाल, मूंग दाल, गोटा चना, चॉकलेट केक और फ्रूटी ड्रिंक्स शामिल थीं।
इस आयोजन की संयोजिका लायन सलोनी भजनका ने कहा कि हमें बाल कैंसर रोगियों की मदद करने का अवसर मिला और हमें गर्व है कि हम उनकी जरूरतों को पूरा कर सके और 50 से 60 लोगों का पूरे महीने का राशन दीपशिखा एनजीओ को प्रदान कर सके।उपस्थित सदस्यों में गोल्ड क्लब के अध्यक्ष लायन संदीप भजनका, लायन नवीन अग्रवाल, लायन पिंकी गुप्ता, लायन इंदु भजनका, लायन रैना भजनका, लायन पूजा अग्रवाल (भूत), लायन ममता सर्राफ, लायन पूजा अग्रवाल, लायन गोमती अग्रवाल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन दीपक भजनका थे।गोल्ड क्लब के सचिव लायन राहुल तुलस्यान ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें