मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी की 10 शाखाए एवं जस्टिस बी एल हंसारिया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मिलकर एक निशुल्क कृतिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन शहर के नारायण नगर स्थित हरियाणा भवन मे आगामी 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक करने जा रही है। महानगर मे होने वाले इस शिविर का नाम "आलंबन" दिया गया है। सभी शाखाओं द्वारा जारी संयुक्त रूप दिए गए बयान में बताया गया की विभिन्न तरह की शारीरिक अक्षमताओ को झेल रहे लोगो के लिए ये शिविर एक वरदान की तरह साबित होगा और किसी भी व्यक्ति को कृतिम अंग से सम्बंधित किसी भी सेवा की आवश्यकता होने पर वे इस नंबर पे 011 69296408 संपर्क कर सकते है। उक्त जानकारी शिविर के सहसंयोजक टीम से युवा विकाश माहेश्वरी, युवा अवकाश जैन एवं युवा अरुणा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी की गई।
!->
गुवाहाटी में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर "आलंबन" का आयोजन 7-9 मार्च तक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें