प्रयागराज। गुवाहाटी के अमृत भोग भंडारे ने गत कई दिनो से प्रयाग राज में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया। ज्ञात हो कि पिछले 16दिनों से कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए पूरे दिन नमकीन खिचड़ी खिलाई जाती है। प्रत्येक दिन लगभग हजारोंलोगों की भोजन से सेवाएं हो रही है। अमृत भोग भंडारे के संस्थापक भाग चंद जैन ने बताया कि वैसे तो 26तारीख तक ही भंडारा लगाना था लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 28 फरवरी तक सेवाएं दी गई। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्थिक रूप से सभी लोगों का सहयोग रहा है। लेकिन सबसे बड़े आर्थिक दान दाता अग्रवाल समाज पूर्वोत्तर के अध्यक्ष चंदू अग्रवाल रहे है। अमृत भोग भंडारे टीम की सेवाएं काफी सराहनीय रही। गुवाहाटी का सेवा संगठन प्रयाग राज में आकर सेवाएं देना व 18दिन भंडारा करना असम सहित मारवाड़ी समाज के लिए गर्व की बात है। उपरोक्त जानकारी अग्रवाल सभा गुवाहाटी सदस्य मनोज सराफ ने दी।
!->
गुवाहाटी के अमृत भोग भंडारा ने प्रयागराज महाकुंभ में भंडारा लगाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें