असम भाषायी अल्पसंख्यक विकास वोर्ड ने 28 मेधावी छात्र-छात्राओ को उच्च-शिक्षा अध्यन हेतू 50 ह‌जार रुपये के चेक दिये - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम भाषायी अल्पसंख्यक विकास वोर्ड ने 28 मेधावी छात्र-छात्राओ को उच्च-शिक्षा अध्यन हेतू 50 ह‌जार रुपये के चेक दिये

 


रमेश मुन्दड़ा 

होजाई। असम भाषायी अल्पसंख्यक विकास वोर्ड के बैनरतले राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ आज हो जाई जिला में 28 मेधावी छात्र-छात्राओ को उच्च-शिक्षा अध्यन हेतू 50 ह‌जार रुपये का अनुदान राशी का चेक वितरण किया। होजाई पौरसभा के सभागार में आज आयोजित चेक वितरण कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक परिक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त भाषायी अल्पसंख्यक संम्प्रदाय के आर्थिक रूप से पीछडें छात्र-छात्राओं को अनुदान राशी का चेक दिया गया। इस अवसर पर विकास वोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते भाषाशी अल्पसंख्य संम्फ्रदाय के लोगों की उन्नति के लिये निरंतर कार्य कर रही है। उसी के तहत आज उच्चशिक्षा हेतु लाभार्थियों को अनुदान राशी का चेक दिया जा रहा है। देव ने कहा जबसे उन्हें इस वोर्ड का कार्यभार सौंफ गया तबसे भाषायी अल्पसंख्यक संप्रदाय के लोगों के उन्नति हेतू अनेक उन्नयन मूलक कार्यकिये गये, जिससे वे लाभान्वीत हुये है। देव ने विकास वोर्ड द्वारा किये गये कायों की विस्तृत रूप से जानकारी उपस्थित लोगों को दी। साथ ही उन्होने अनुदान राशी प्राप्त छात्र-छात्राओं से कहा कि वे उत्त राशीका सदुपयोग अपने शिक्षा में कर अच्छे नागरिक बने तथा अपने परिवार के साथ-साथ देश व समाज की सेवा में योगदान दें। इस अवसर पर पौरसभा नेत्री चतुथी रानी विश्वास, पूर्वी जिला अध्यक्ष - अनुप देव, होजाई भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप धर, जिला परिषद की सभानेत्री रमावाला देवी आदि विशिष्ठ जनों ने संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में भाषायी विकास वोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यों की तहेदिल से प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन होजाई मंडल के अध्यक्ष गोपाल राय चौधरी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें