रोहा मठरबरी प्रसिद्ध श्रीमठरथान में 6दिवसीय 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव 13 मार्च से - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा मठरबरी प्रसिद्ध श्रीमठरथान में 6दिवसीय 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव 13 मार्च से

 


14 मार्च को झंडारोहन और निकलेगी रंगारंग संस्कृतिक शोभायात्रा 


सोयल खेतान(रोहा)। रोहा के मठरबरी स्थित एतिज्यमंडित श्रीमठरथान में आगामी 13मार्च से 6दिवसी़य विस्तृत कार्यक्रम के साथ श्रीकृष्ण दौल महोत्सव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।


रोहा के मठरबरी में 11-12दशक में स्थापित प्रसिद्ध श्रीमठरबरी थान में प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव उदजापन की व्यापक प्रस्तुति चलाये जाने के साथ ही 6दिवसीय श्रीकृष्ण दौल महोत्सव सुचारु संचालन के लिए निपुल चंद्र नाथ को अध्यक्ष, स्वपन कुमार नाथ,पद्मकांत नाथ को उपाध्यक्ष,हेमंत कुमार नाथ को सचिव,अनिल चंद्र नाथ, विजय कुमार नाथ और तुषारजीत मेधी को सह सचिव के तौर पर चयन कर एक शक्तिशाली 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव उदजापन समिति गठन करने के साथ ही विभिन्न विभागों 17 उप समिति गठन कर व्यापक प्रस्तुति चलायी जा रही है।


श्रीमठरबरी थान संचालन समिति के अध्यक्ष माखन चंद्र नाथ, सचिव सुनील महंत और श्रीकृष्ण दौल महोत्सव उदजापन समिति के अध्यक्ष निपुल चंद्र नाथ और सचिव हेमंत कुमार नाथ से दी जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण दौल महोत्सव के प्रथम दिन 13मार्च को प्रात: 8बजे 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव मुख्य तोरण द्वार उद्घाटन, श्रीमठरथान स्थित श्रीविष्णु प्रतिमा भक्तों के लिए उद्घाटन,122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव मंच उद्घाटन और सांय 6बजे नामघर से दौल तक श्रीमद्भागवत लाया जायेगा। द्वितीय दिन14मार्च को प्रात: 5बजे नाम प्रसंग,स्वच्छता अभियान,निर्माली प्रदान का शुभारंभ किया जायेगा।


प्रात: 8बजे अक्षय द्वीप प्रज्वलन,8.30बजे 122वां श्रीकृष्ण दौल महोत्सव के उपलक्ष में 122विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 122 झंडारोहन किया जायेगा और मुख्य झंडारोहन करेंगें थान संचालन समिति अध्यक्ष माखन चंद्र नाथ ।तत्पस्चात दौलगृह विमोचन और 9बजे से श्रीमद्भागवत और सांस्कृतिक शुभायात्रा निकाली जायेगी।


11बजे नाम प्रसंग, सांय 6बजे आंचलिक पुरुष महिलाओं द्वारा गुणमाला कीर्तन,सांय 7.30बजे विशेष अभिनंदन समारोह और आमंत्रित शिल्पीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुष्टित किया जायेगा।


दौल महोत्सव के तृतीय दिन 15मार्च को प्रात: नाम प्रसंग, स्वच्छता अभियान, आंचलिक माताओं द्वारा नाम प्रसंग, दोपहर 2बजे श्रीमद्भागवत पाठ और आमंत्रित वहगांव नामती दल द्वारा नाम परिवेशन किया जायेगा और सांय को संध्या प्रसंग होगा।सांय 6.30बजे दिवंगत गुननीधियों के पवित्र स्मृति में द्वीप प्रज्वलन और मांगलिक कार्यक्रम अनुष्टित होगा।सांय 7बजे कपिलीपरिया सांस्कृतिक गोष्ठी, कामपुर के संचालन में आंचलिक माताओं द्वारा श्रीकृष्ण रासलीला मंचन किया जायेगा। चतुर्थ दिन 16मार्च को प्रात: प्रसंग,स्वच्छता अभियान और आंचलिक माताओं द्वारा नाम प्रसंग किया जायेगा।


दिन के 10बजे से आमंत्रित दो(2) सौ विशिष्ट व्यक्तियों के उपस्थिति में "मानवीय प्रमुल्यबोध और आध्यात्मिकतावाद की तात्विक विश्लेषण"शिर्षक सभा अनुष्टित होगी। बोडोलेंड टेरिटॉरियल काउंसिल की संयुक्त सचिव पल्लवी कछारी द्वारा उद्घाटन और डिमरीया कॉलेज के अध्यापक मोहिनीमोहन डेका के संचालन में अनुष्टित होने वाली सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य सरकार के जल संसाधन,तथ्य जन संपर्क,सामाजिक न्याय और सबलीकरन विभाग के मंत्री पीयूष हाजरिका,रोहा के विधायक शशिकांत दास,निदिष्ट वक्ता के तौर पर डी आई 365की वरिष्ठ पत्रकार स्निग्धाशिखा के सी बोरा उपस्थित रहेंगे। सांय 7बजे आमंत्रित पलशागुरी नामती दल और श्रीमंत शंकरदेव नमाती दल मीकिरगांव द्वारा नाम परिवेशन किया जायेगा।


दौल महोत्सव के पांचवें दिन 17मार्च को प्रात: प्रसंग, माताओं द्वारा नाम प्रसंग, श्रीमद्भागवत पाठ, और आमंत्रित बालिपारा नामती दल द्वारा नाम परिवेशन किया जायेगा। सांय को द्वीप प्रज्वलन और नटराज नाट्य गोष्ठी,वगलाजान (कामपुर)के शिल्पीयों द्वारा नाट्य अनुष्ठान "प्रहरी"मंचन किया जायेगा।


दौल महोत्सव के छठे एवं अंतिम दिन 18मार्च को प्रात: प्रसंग, स्वच्छता अभियान, माताओं द्वारा नाम प्रसंग के पस्चात श्रीमद्भागवत पाठ और अपराह्न 3बजे से गांधीबडी नामती दल द्वारा नाम परिवेशन और सांय 5.30बजे श्रीमद्भागवत दौल से कीर्तन घर ले जाया जायेगा।सांय को द्वीप प्रज्वलन और रात्री 8बजे से जागृति नाट्यगोष्ठी,रोहा के शिल्पीयों द्वारा नाट्यकार अभिजित भट्टाचार्य द्वारा रचित और पंकज बरदलै के संचालन में "मोई खेंदुर नलोंउ"का नाट का मंचन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें