प्रांतीय अधिवेशन में सम्मेलन की कामरूप शाखा की झोली में पुरस्कारों की झड़ी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

प्रांतीय अधिवेशन में सम्मेलन की कामरूप शाखा की झोली में पुरस्कारों की झड़ी


गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की सिलचर शाखा व सिलचर महिला शाखा के अतिथ्य में आयोजित 17वें प्रांतीय अधिवेशन में पूर्वोत्तर प्रांत की प्रायः सभी शाखाओं को किसी न किसी कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में गुवाहाटी स्थित सम्मेलन की कामरूप शाखा की झोली में पुरस्कारों की झड़ी लग गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया एवं अधिवेशन स्वागताध्यक्ष बुद्धमल बैद, सिलचर शाखा के अध्यक्ष मूलचंद बैद व सिलचर महिला शाखा की अध्यक्ष सुंदरी पटवा की उपस्थिति में ये पुरस्कार प्रदान किए गए। सर्वाधिक पुरस्कार कामरूप शाखा ने बटोरे, जिसमें शाखा को प्रांत की श्रेष्ठ शाखा, स्थाई कार्यालय निर्माण हेतु पुरस्कार, शाखा मुखपत्र कामरूप दर्पण के प्रकाशन हेतु पुरस्कार, अधिवेशन में 25 प्रतिनिधियों के पंजीकरण के लिए सर्वाधिक पंजीकरण पुरस्कार, लगभग तीन वर्ष से दैनिक योग शिविर हेतु पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय प्रकल्प मायड़ भाषा दिवस और शिल्पी दिवस आयोजन हेतु पुरस्कार, अधिवेशन में फोटो प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ शाखाध्यक्ष, संजय खेतान को र्श्रेष्ठ शाखा मंत्री, प्रान्तीय संयुक्तं मंत्री मनोज जैन काला को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी, शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष एवम प्रान्तीय महामंत्री विनोद लोहिया और प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल को प्रान्त के उत्कृष्ट प्रदर्शन में सहयोगी, प्रचार प्रसार मीडिया में सहयोग हेतु शाखा संस्थापक अध्यक्ष संपत्त मिश्र को, प्रांत के मुखपत्र सम्मेलन समाचार संपादन हेतु पवन जाजोदिया एव रतन अग्रवाल सीए को, कर्मठ प्रांतीय कार्यकारीणी सदस्य के रूप में निरंजन सिकरिया को पुरस्कृत किया गया। 


इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विनोद लोहिया को उत्कृष्ट योगदान हेतु राष्ट्र का विशेष पुरस्कार प्रदान किया। सिलचर शाखा और सिलचर महिला शाखा ने भी विनोद लोहिया को अधिवेशन में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें