रोहा राजागांव निवासी डॉ राजश्री बोरा को अप्रमादी माधव कंदली पुरस्कार 2025 पुरस्कार प्रदान करने पर खुशी की लहर व्याप्त है। रोहा राजगांव निवासी, साहित्यिक, शोधकर्ता तथा रोहा महाविद्यालय के पूर्व अध्यापिका डॉ राजश्री बोरा द्वारा माधव कंदलीकृत रामायण संदर्भ में विश्वविद्यालय अधिन शोध कर पी एच डी डिग्री प्राप्त करने पर सोमवार को गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में अनुष्टित पुरस्कार प्रदान समारोह में लूईत जिष्ट कमिउनिकेशन एडुकेशनल ट्राष्ट के तत्वावधान में तथा राज्य के राज्यपाल लक्ष्मन प्रसाद आचार्य और लूईत जिष्ट कमिउनिकेशन एडुकेशनल ट्राष्ट संचालन समिति के सचिव राजीव हरि कौशिक के उपस्थिति में अप्रमादी माधव कंदली पुरस्कार2025पुरस्कार प्रदान करने पर खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही आज नगांव जिला आसु के उपाध्यक्ष संजय कुमार काकोति, प्रचार सचिव निहार ज्योति राजा, रोहा आंचलिक आसु के सचिव भारत वरूबा और रोहा टाउन शाखा आसु के सदस्य पियान ज्योति काकोति सहित आसु के प्रतिनिधि उपस्थित हो डॉ राजश्री बोरा को एक फुलाम गमछा और अंगवस्त्र उढाकर अभिनंदन कर बधाईयां दी।
डॉ राजश्री बोरा को वर्ष 2020-23-24 में प्रकाशन परिषद पुरस्कार, असम साहित्य सभा असम संध अमेरिका पुरस्कार, पुष्पा देवी जालान साहित्य पुरस्कार, सुष्मा स्वराज पुरस्कार, निर्मल प्रभा स्मृति पुरस्कार, समाज रत्न पुरस्कार और रोहा महाविद्यालय असमीया विभाग की और से शब्द केसरी उपाघी प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढाया।
सोयल खेतान, रोहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें