गुवाहाटी। अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता पंडित विजय शंकर मेहता के गुवाहाटी आगमन पर मंगलवार की शाम हवाई अड्डे पर चेतना लेडीज क्लब की सदस्याओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल की नेतृत्व में गए दल में शामिल सदस्याओं ने श्री मेहता का असमिया परंपरा अनुसार फूलम गमछा व जापी पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने मुख्य वक्ता को चेतना लेडीज क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया एवं बुधवार से माछखोवा स्थित प्रागज्योति आईटीए सेंटर में अपराह्न 3.30 बजे से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय मोटिवेश्नल कार्यक्रम ‘हमारे हनुमान’ के आयोजन से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया।
क्लब सचिव रेनु मंगलुनिया ने बताया कि चेतना लेडीज क्लब समाज सेवा के साथ साथ युवा पीढ़ि को धर्म एवं आध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से हमारे हनुमान नामक मोटिवेश्नल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसे लेकर नगरवासियों में विशेष रूप से युवाओं में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि हमारे हनुमान नामक मोटिवेश्नल कार्यक्रम का आयोजन पहली बार क्लब के बैनर तले पूर्वोत्तर में किया जा रहा है, जो अपने आप में एक अनोखा व लोकप्रिय कार्यक्रम होगा।
क्लब की कोषाध्यक्ष सुनिता सिवोटिया ने बताया कि पहले दिन सुंदरकांड का जीवन प्रबंधन से जुड़ा विश्लेषण पर मुख्य वक्ता विशेष रूप से युवाओं का मार्गदर्शन केरंगे। वहीं दूसरे दिन हनुमान चालिसा का आध्यात्मिक व प्रबंधकीय दृष्टिकोण पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में प्रवेशपत्र रखा गया है, जो पूर्ण रूप से निःशुल्क है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए क्लब की सदस्याओं से संपर्क किया जा सकता है। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए चेतना लेडीज क्लब की पूरी टीम एकजुट होकर पिछले कई महीनों से कार्य कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें