सोयल खेतान (रोहा ०८अप्रैल):-चापरमुख में शिख यूथ कप टूर्नामेंट 2025अनुष्टित हुवा और टीम बरकला विजय हुई। चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी खेल मैदान में अनुष्टित शिख यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में गुरुद्वारा माताजी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समाजकर्मी दिवंगत सरदार सुहान सिंह की आत्माशांति हेतु प्रार्थना करने के साथ ही टूर्नामेंट में नगांव,लंका,चापरमुख, बरकला-ए,बरकला-बी और उदजापन -11सहित 6टिमों ने हिस्सा लेने के साथ ही टूर्नामेंट में टीम बरकला-ए विजय होने के साथ ही टीम लंका रनर्स ऑप का खिताब अर्जन किया।साथ ही चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन ने दैनिक पुर्वोदय को बताया की चापरमुख गुरुद्वारा माताजी में गत 4अप्रैल से चल रहे 404वें प्रकाश पर्व के 14वें दिन 17अप्रैल को नगर कीर्तन के पस्चात अनुष्टित होने वाले धर्मीय सभा (दीवान)पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
टूर्नामेंट में चापरमुख गुरुद्वारा माताजी प्रबंधक समिति के पूर्व सचिव सरदार हरिबिंदर सिंह,चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार अजमेर सिंह, सचिव सरदार जसपाल सिंह सहित चापरमुख गुरुद्वारा माताजी प्रबंधक कमिटी, चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें