गुवाहाटी। पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में 28 लोगों की जान चली गई, जिससे हर नागरिक आक्रोशित और शोकग्रस्त है। मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी, कामरूप, महिला एवं ग्रेटर शाखाओं ने संयुक्त रूप से इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिड़ला, कामरूप शाखा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महिला शाखा की अध्यक्ष संतोष शर्मा और ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष दीपक पोद्दार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस अमानवीय कृत्य से पूरा समाज व्यथित है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
चारों शाखाओं के अध्यक्षों ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु 24 अप्रैल, बृहस्पतिवार को शाम 5:30 बजे साधना मंदिर के सामने एक मोमबत्ती सभा का आयोजन किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि सभा में फैंसी बाजार, आठगांव सहित आसपास के सभी समाज बंधुओं से उपस्थित होकर मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं की शांति और सद्गति के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई है।
सम्मेलन के पदाधिकारियों ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे इस आतंकी घटना की कड़ी भर्त्सना करें और सरकार से ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग करें। राइज प्लस लाइव परिवार ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए घटना की निंदा की है तथा मृत आत्माओं के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें