डिब्रुगढ़। राष्ट्रीय रक्षक मंच इंदौर मध्य प्रदेश के तत्वावधान में अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता में डिब्रुगढ़ असम के वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा को उत्कृष्ट सृजन पुरस्कार से नवाजा गया है। राष्ट्रीय स्तर में आयोजित प्रतियोगिता में "भक्ति में कंचन कुंवरी" नामक कविता को प्रतियोगिता में प्रेषित किया जिसे चयनकर्ताओं की समिति उत्कृष्ट कविता चिन्हित किया। गौरतलब हो देश के साथ विदेश के सऊदी अरब कुवैत से भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में जुड़े। इसमें कुल बारह 12 प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओं को नगद राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किया।
प्रतियोगिता का विषय *नारी व स्वतंत्रता की उड़ान था। सभी प्रथम से तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान की इधर उत्कृष्ट विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें