गुवाहाटी। लायंस इंटरनेशनल जिला 322जी का 7वां वार्षिक जिला सम्मेलन 5 और 6 अप्रैल 2025 को जिला गवर्नर सीमा गोयनका के नेतृत्व में माछखुवा आईटीआई सेंटर मे भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले भर से लायन सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सेवा कार्यों की प्रस्तुति, विचार-विमर्श और आगामी वर्ष के लिए नेतृत्व चयन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। पंकज पोद्दार को लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के लिए जिलापाल के रूप में निर्वाचित किया गया है।
मनोज भाजनका को जिला उपाध्यक्ष (प्रथम) तथा राजेश अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष (द्वितीय)के रूप में चुना गया है। नवनिर्वाचित लायन जिलापाल पंकज पोद्दार ने आगामी वर्ष की अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए नए जिला नारे का अनावरण किया – “प्रणाम से प्राइड।” यह नारा सेवा में विनम्रता और लायंस इंटरनेशनल की विरासत पर गर्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भाव पूरे वर्ष के कार्यों में मार्गदर्शन करेगा और सेवा, संस्कृति तथा नेतृत्व को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी मुख्य कोर समिति की भी घोषणा की, जिसमें विभिन्न अनुभवी और ऊर्जावान सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।लायन जिला सचिव ऋषभ बजाज, लायन जिला कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाला,ग्लोबल लीडरशिप टीम कोऑर्डिनेटर शुभंकर सेन,ग्लोबल सर्विस टीम कोऑर्डिनेटर ऋषभ लोढ़ा, ग्लोबल मेंबरशिप टीम कोऑर्डिनेटर अजय पोद्दार, ग्लोबल एक्सटेंशन टीम कोऑर्डिनेटर आनंद अय्यर, लायन्स जिला जनसंपर्क सचिव नीरू काबरा, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर राजकुमार खाखोलिया, लायन इम्प्रिंट पत्रिका संपादक अशोक कुमार अग्रवाला को मनोनीत किया गया।नवनिर्वाचित लायन जिलापाल पंकज पोद्दार ने आगामी वर्ष के लिए सार्वजनिक भागीदारी वाले अनेक सेवा प्रोजेक्ट्स, जागरूकता अभियानों एवं सांस्कृतिक आयोजनों की शृंखला की भी घोषणा की, जो समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँच बनाएंगे। यह जानकारी लायंस जिला जनसंपर्क सचिव नीरू काबरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें