मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित ,देवेश मूंदड़ा ने ली अध्यक्ष की शपथ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं गुवाहाटी ग्रेटर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित ,देवेश मूंदड़ा ने ली अध्यक्ष की शपथ

 


गुवाहाटी। रामनवमी के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा कार्यभार हस्तांतरण कार्यक्रम 'संकल्प' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंच गठन के बाद दीप प्रज्ज्वलन और पारंपरिक असमिया जातीय गीत के साथ हुई। शाखा सचिव शेखर जाजोदिया ने पूरे वर्ष के दौरान शाखा द्वारा की गई सभी गतिविधियों को एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा उपस्थित थे। उन्होंने शाखा की गतिविधियों को बहुत ध्यान से देखा तथा बाद में अपने संबोधन में उन्होंने शाखा की गतिविधियों की प्रशंसा की तथा कहा कि पिछले दो वर्षों में शाखा ने अपने - अपने राम तथा लुइत पुरिया बिहू जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज का दिल जीत लिया है तथा जिस भव्यता तथा कुशलता से ये दोनों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वह टीम भावना का प्रतीक है तथा समाज इन दोनों कार्यक्रमों को लंबे समय तक याद रखेगा। एक अभिभावक के रूप में उन्होंने मंच के सभी युवाओं से अपील की कि वे अनुशासित रहें तथा दिन में कम से कम एक घंटा सामाजिक कार्यों के लिए निकालने का प्रयास करें। युवाओं का यह एक घंटा समाज में बहुत बड़ा सकारात्मक तथा सार्थक बदलाव ला सकता है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि युवा मंच तथा मारवाड़ी सम्मेलन को साथ मिलकर समाज हित में और अधिक काम करना चाहिए।


अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संगठन का नेतृत्व अध्यक्ष जरूर करता है, लेकिन कोई भी निर्णय अकेले अध्यक्ष द्वारा नहीं लिया जाता और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। पूरी कार्यकारिणी का यह दायित्व है कि वह अपनी बैठकों में व्यापक और सार्थक विचार-विमर्श करके सामूहिक निर्णय ले और फिर उन निर्णयों को क्रियान्वित करने के लिए सभी को एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहिए। कार्यकारिणी को अपने निर्णय लेते समय मंच के उद्देश्यों और उसकी सामाजिक जड़ों को हमेशा याद रखना चाहिए। समय-समय पर बदलाव जरूरी होते हैं और काम करने के तरीकों में भी बदलाव की आवश्यकता होती है, लेकिन वे बदलाव इस हद तक नहीं होने चाहिए कि हम अपनी मूल जड़ों से दूर हो जाएं। यदि हम समाज के प्रतिनिधि संगठन के रूप में काम करते हैं, तो हमारे आचरण और व्यवहार आदि में सामाजिक मूल्यों और उसकी मर्यादाओं की झलक हमेशा दिखनी चाहिए।


सत्र 24-25 के अध्यक्ष हितेश चोपड़ा ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल के कुछ खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि हमने शाखा के सभी स्थाई प्रकल्पों के साथ-साथ इस सत्र में कुछ नए कार्यक्रम भी किए हैं। इस सत्र में हमने पिंक डोनेशन (महिलाओं के लिए विशेष रक्तदान शिविर) के माध्यम से समाज की 40 प्रतिनिधि संस्थाओं के साथ मिलकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है और एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है। इसे असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। उन्होंने अपने सफल कार्यकाल का श्रेय अपने परिवार और समस्त युवा मंच साथियों को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार और युवा साथियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। उनके मन में इस बात का मलाल जरूर है कि इस सत्र में जो कार्यक्रम तय किए गए थे, उनमें से कुछ पूरे नहीं हो पाए, लेकिन करीब 87 फीसदी कार्यक्रम आयोजित करने में हम सफल रहे हैं। जो कार्यक्रम इस सत्र में पूरे नहीं हो पाए, उन्हें नए सत्र में नई टीम के साथ जरूर करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय सहयोग के लिए शाखा के सभी वरिष्ठ एवं अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सदस्यों को अध्यक्षीय पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने देवेश मूंदड़ा को नए अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष हितेश चोपड़ा ने अपनी पारंपरिक अध्यक्षीय पिन लगाकर औपचारिक रूप से अपना कार्यभार नए अध्यक्ष को हस्तांतरित किया। अपने प्रथम अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम समाज के कल्याण से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि इस सत्र में वे समाज के बच्चों को साथ लेकर उनकी रुचि के अनुसार कुछ ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें, जो बच्चों में संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। कार्यक्रमों के माध्यम से वे कम उम्र में ही बच्चों को युवा मंच की ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी भविष्य में युवा मंच का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित हो और आगे आकर सामाजिक मूल्यों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए, जो हमें अपने पूर्वजों और अभिभावकों से विरासत में मिले हैं। 


अपने संबोधन के बाद देवेश मूंदड़ा ने अपनी नई टीम की घोषणा की जिसमें प्रभात हरलालका को सचिव और अंकुर माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बोर्ड के अन्य सदस्यों में मनीष बोथरा, सौरभ अग्रवाला और अरविंद खेमका को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है, जबकि विवेक अग्रवाल और सचिन गोयल को सह-सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 16 अन्य युवा साथियों को कार्यकारिणी में जगह दी गई है।


आज के कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जालान एवं मंडल एफ के सहसचिव संयम जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में शाखा सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्य, मंच की अन्य शाखाओं के पदाधिकारी, समाज बंधु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शाखा की मुख पत्र "युवा दर्पण" के वार्षिक अंक का विमोचन भी किया गया जिसमें पिछले सत्र में शाखा द्वारा किये गये कार्यों को सचित्र एवं आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस आशय की जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने दी। कार्यक्रम के अंत में शाखा के नवनियुक्त सचिव युवा प्रभात हरलालका ने आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें