404वां प्रकाश उत्सव का 14वां दिन, गुरुद्वारा माताजी से पंच प्यारों की अगुवाई में निकली धर्मीय शोभायात्रा (नगर कीर्तन) - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

404वां प्रकाश उत्सव का 14वां दिन, गुरुद्वारा माताजी से पंच प्यारों की अगुवाई में निकली धर्मीय शोभायात्रा (नगर कीर्तन)

 


सोयल खेतान (रोहा) 

चापरमुख सिंह गांव स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा माताजी में गत 8अप्रैल से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के साथ चल रहे 404वां प्रकाश उत्सव के आज 14 वें दिन पंच प्यारे की अगुवाई में निकली भव्य धर्मीय शोभायात्रा (नगर कीर्तन)से समस्त क्षेत्र भक्तिमय हो गया।


रोहा के चापरमुख सिंह गांव में वर्ष 1820में स्थापित उतर पूर्वांचल का द्वितीय एतिहासिक गुरुद्वारा माताजी में गत 4अप्रैल से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिबजी के अखंड पाठ के साथ चल रहे नवम गुरु टेगबाहादुरजी का 404वां जन्मोत्सव (प्रकाश उत्सव)के14 वें दिन दोपहर लंगर के पस्चात माताजी प्रांगण से पंच प्यारों की अगुवाई में निकली भव्य धर्मीय शोभायात्रा (नगर कीर्तन)में चापरमुख गुरुद्वारा माताजी प्रबंधक कमिटी,प्रकाश उत्सव उदजापन समिति, चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सदस्य सदस्या सहित रोहा,चापरमुख सहित राज्य के विभिन्न प्रांतों से आये सैकड़ों पुरूष महिला युवक युवतीयों ने हिस्सा ले समस्त क्षेत्र को शबद कीर्तन से भक्तिमय करने के साथ ही नगर कीर्तन मुख्य मार्गों से होती हुई माताजी गुरुद्वारा में संपन्न हुई।


404वां प्रकाश उत्सव के 15वें दिन 18अप्रैल गुरु ग्रंथ साहिबजी के पवित्र अखंड पाठ की समाप्ति होगी और दोपहर 1बजे से धर्मीय सभा (दीवान)अनुष्टित होगी जिसमें आमंत्रित ग्यानी जेठादारों द्वारा शबद कीर्तन व धर्मीय चर्चा का आयोजन होगा।


सांय 6बजे द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रकाश उत्सव का समापन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें