डिब्रूगढ़ में 60.13 करोड़ रुपये की लागत से बने बागिंबोर नीलमणि फूकन उरोनिया फ्लाईओवर का आज उद्घाटन होना था, लेकिन उससे पहले ही फ्लाईओवर में आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
राहत दल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस घटना ने निर्माण गुणवत्ता और सुरक्षा प्रबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और जिम्मेदारों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल फ्लाईओवर की स्थिति को सामान्य बनाने का काम तेजी से जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें