गुवाहाटी में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया जैन धरोहर दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया जैन धरोहर दिवस

 



गुवाहाटी। श्री दिगम्बर जैन पंचायत गुवाहाटी एवं श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के संयुक्त तत्वावधान में जैन धरोहर दिवस का आयोजन श्री महावीर भवन धर्मस्थल के सन्मति प्रांगण में श्रद्धा, भक्ति और गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन स्वर्गीय निर्मल जी सेठी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति में किया गया।


कार्यक्रम में श्री महावीर जी गंगवाल (अध्यक्ष, पंचायत गुवाहाटी), श्री कपूर चंद जी पटनी (अध्यक्ष, महासभा लोअर असम), श्री बीरेंद्र जी सराओगी (मंत्री, पंचायत) एवं श्री मनोज जी काला (असम प्रभारी, महासभा) सहित कई विशिष्ट अतिथिगण मंचासीन रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत महिला महासभा की सदस्याओं द्वारा मंगलाचरण से हुई। मंच का संचालन श्री निरंजन जी गंगवाल एवं श्री बीरेंद्र जी सराओगी ने किया। दीप प्रज्वलन श्री महावीर भगवान की तस्वीर के समक्ष अतिथियों द्वारा महिला महासभा की सदस्याओं के सहयोग से संपन्न हुआ।


स्वर्गीय निर्मल जी सेठी को भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें श्रीमती सरिता जी सेठी और श्री मनीष जी काला ने भक्ति भाव से प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि श्री टीकमचंद जी जैन (पूर्व न्यायाधीश), श्रीमती कुसुम छाबड़ा, श्रीमती वीणा छाबड़ा, श्रीमती हीरा जी (डिफू समाज अध्यक्षा), श्रीमती शिखा जी छाबड़ा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महिला महासभा) एवं स्थानीय पंडित श्री संतोष जी शास्त्री ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूर्यपहाड़ अतिशय क्षेत्र के विकास में योगदान हेतु श्री भागचंद जी पहाड़िया एवं स्व. विजय कुमार जी गंगवाल (पूर्व सचिव) का मरणो उपरान्त उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी गंगवाल को परिवार के सदस्यो के साथ सम्मान तिलक, माला, दुपट्टा, शाल एवं अभिनंदन पत्र प्रदान कर किया गया। इस सम्मान समारोह में श्री महिपाल जी पाटनी, श्री जयकुमार छाबड़ा, श्री जयकुमार सेठी, श्री रामचंद्र सेठी (उपाध्यक्ष), श्री शैलेश गंगवाल (मंत्री), श्री ललितजी गंगवाल, श्री सुरेशजी गंगवाल, श्री प्रवीणजी बरजात्या, श्री सौभाग जी गंगवाल तथा श्री सुमेरचंद जी गोधा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


महिला महासभा गुवाहाटी द्वारा अल्पाहार एवं अन्य व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंध किया गया, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुचारू एवं सुसंगठित ढंग से हुआ। इसकी जानकारी श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा लोअर असम समिति के महामंत्री श्री सुभाष बरजात्या द्वारा दी गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें