आवास एवं शहरी विकास तथा गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने गुवाहाटी महानगर में ट्रेड लाइसेंस शुल्क कर प्रणाली को आम व्यापारियों एवं करदाताओं के लिए सहज एवं सरल बनाने के लिए संबंधित पक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी के प्रतिनिधि मंडल ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंत्री जयंतमल्ल बरूआ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि असम सरकार कर प्रणाली को सभी करदाताओं के लिए सरल और सहज बना रही है। संबंधित पक्षों से जो भी शिकायत या सुझाव आ रहे है सरकार उन पर गंभीरता से विचार कर रही है। बैठक के दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि मंत्रालय इस मुद्दे पर इतनी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उपाध्यक्ष संजय सुरेका ने ट्रेड लाइसेंस शुल्क वसूली एवं नवीनीकरण में करदाताओं के सामने आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की चेयरपर्सन रागिनी गोयल ने बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कामरूप चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मोटर पार्ट्स ट्रेड एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, हॉल सेल रेडीमेड क्लॉथ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने करदाताओं की समस्याओं की और ध्यान आकर्षित करवाया। जयंतमल्ल बरूआ ने सभी पक्षों के सुझावों को शामिल करते एक मसौदा तैयार करने एवं पुनः चर्चा करने के लिए शीघ्र एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया। आज विभिन्न व्यापारी संगठनों के साथ हुए बैठक में मंत्री के साथ मेयर मृगेन शरानिया, शहरी एवं आवासीय विभाग सचिव कविता पद्मनाभन एवं गुवाहाटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के आयुक्त मेघा निधि दहल भी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें