गुवाहाटी। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर, माहेश्वरी महिला समिति गुवाहाटी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स (ई-वेस्ट) संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से सुरक्षित रखना ओर जलाने या फेंकने से होने वाले ज़हरीले प्रदूषण से खुद को ओर अपनी पृथ्वी को बचाना हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन अरूप मिश्रा उपस्थित थे।सर्व प्रथम उनको फूलाम गमछा और उपहार देकर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष बर्षा सोमानी ने इस कार्यक्रम के बारे में सबको जानकारी दी तथा यह भी बताया कि समिति ने बच्चों से इस विषय में जागरूकता सम्बन्धी वीडियो बनवा कर प्रसारित किए हैं। साथ ही यह भी बताया कि हमारी पृथ्वी को प्रदूषण से बचाना हमारा कर्तव्य है। सचिव पुष्पा सोनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विशिष्ठ अतिथि वअन्य सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
मुख्य अतिथी ने कहा कि एक बार यदि हवा पानी दूषित होगया तो ऐसा स्टेज आएगा कि आपकी कामयाबी , टेक्नोलॉजी कुछ काम नहीं आएगा। इस बारे मे जागरूकता पैदा करना ही अर्थ डे का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने और बहुत सारी जानकारी दी। संयोजिका सीमा सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया।इस कार्यक्रम की सह संयोजिका मंजू सोनी, मीनाक्षी मिमानी व रचना काबरा थीं। इस कार्य में सभा से संतोष तापड़िया और समिति से मंजू बागड़ी, पार्वती बिड़ला, संगीता पेड़ीवाल, शोभा लड्ढा, बबीता काबरा तथा समाज की कई बहनें उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें