मारवाडी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा ने विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर माछखुवा स्थित हीरालाल जोशी हिंदी एलपी स्कूल में बच्चों को किताब, पेन, पेंसिल और कलर्स वितरण किया। कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष रीना बरडिया,निवर्तमान अध्यक्ष अंजू शर्मा, शाखा की संस्थापक अध्यक्षा सुमित बरडिया, उपाध्यक्ष नेहा संचेती, सचिव सारिका भंडारी,कोषाध्यक्ष संगीता कोठारी, सह सचिव सोनिका अग्रवाल सहित शाखा के अन्य सदस्याए उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत कश्मीर पहलगाम में हुए हमले मे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा।
अध्यक्ष रीना बरडिया ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत महत्व है। अच्छी शिक्षा सबका अधिकार है। इस कार्यक्रम के द्वारा समृद्धि शाखा ने बच्चों में इस बात का महत्व समझाया और बच्चों को किताब, पेंसिल,पेन और कलर्स वितरण किया। शिक्षा की चीजों को पा कर बच्चे बहुत खुश हुए। इस कार्यक्रम की संयोजिका संगीता अग्रवाल थी। यह जानकारी जनसंपर्क सचिव निधि लुहाडिया जैन से प्राप्त हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें