मोरान से पवन मोर
मोरान. आज शुक्रवार लगभग 4 बजे प्रातःकाल में मोरान के मधुकर माड़ोदिया के प्रतिष्ठान मैसर्स मनभरी रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाने से भारी क्षति हुई है। इस अग्निकांड में 3 प्रतिष्ठान मनभरी होटल, मां होटल और एक डेंटल क्लीनिकल जलकर राख हो गए। जिसमें मनभरी होटल में प्राय 40 लाख संपत्ति का नुकसान हुआ है तथा मां होटल में 2 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग के बीच होटल से गैस सिलेंडर निकलते वक्त दो कर्मचारी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए ऑयल इंडिया, डिमो और डिब्रूगढ़ दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया गया था। जिसमें ऑयल इंडिया की दमकलों ने भी आकर आग पर काबू पाने में सहायता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें