पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा की नवनियुक्त अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह हैबरगांव के खूंटीकटिया स्थित डीआरटी रेस्टोरेंट के सभाकक्ष में रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव सपना पेड़ीवाल ने मंच संचालन करते हुए सभा की अध्यक्षता हेतु शाखा अध्यक्षा ममता सिंघी, समारोह के मुख्य अतिथि नगांव मारवाड़ी पंचायत के सचिव एवं समृद्धि शाखा के सलाहकार रतन जाजोदिया , शाखा की संस्थापक अध्यक्षा रिंकू गिदड़ा, सचिव सपना पेड़ीवाल एवं कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया को भी मंचासीन करवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं असम के जातीय संगीत का सामूहिक गायन कर किया गया । ममता सिंघी ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उनके कार्यकाल में मिले सहयोग हेतु सभी सदस्याओं, समाज बंधुओं, सलाहकारों एवं दानदाताओं को धन्यवाद दिया। सचिव सपना पेड़ीवाल ने पिछले एक वर्ष में हुए कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट सभा पटल पर रखी। मंचासीन अतिथियों के साथ शाखा के सलाहकारों का भी चुनरी उढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष ममता सिंघी ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग हेतु अपने अध्यक्षीय पुरस्कारों की घोषणा कर सदस्याओं एवं स्पॉन्सर को मोमेंटो प्रदान किये। पत्रकारिता के क्षेत्र में मिले सहयोग हेतु उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अजीत माहेश्वरी, युवा पत्रकार पूजा माहेश्वरी, अजय महतो, बैद्यनाथ साहनी का अभिनंदन कर मोमेंटो प्रदान किए गए। नवनियुक्त अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल को मुख्य अतिथि रतन जाजोदिया द्वारा , सचिव श्वेता ढ़ाढ़रिया, कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया को मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं समृद्धि शाखा के सलाहकार प्रदीप शोभासरिया द्वारा उपाध्यक्ष सारिका झंवर, सपना पेड़ीवाल को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया द्वारा , सह सचिव दीपमाला बोकाड़िया एवं प्रिया रातुसरिया को समाजसेवी विनोद मोर द्वारा एवं सभी कार्यकारिणी समिति की सदस्याओं को नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष अरुण नागरका द्वारा पद की शपथ दिलाई गई । नई अध्यक्ष का मारवाड़ी सम्मेलन, तेरापंथ महिला मंडल, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा एवं शिखर शाखा, श्री श्याम सेवा समिति, अग्रवाल सभा सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा अभिनंदन किया गया। नव अध्यक्ष निमिषा अग्रवाल ने अपने संबोधन में अपनी कार्यकाल के अंतर्गत भावी योजनाओं से सभा को अवगत कराया। संस्थापक अध्यक्ष रिंकू गिदड़ा, सरला बोरड़, विनोद मोर एवं अन्य ने अपने संबोधन में निवर्तमान अध्यक्ष ममता सिंघी को पिछले कार्यकाल हेतु साधुवाद देते हुए नई अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को बधाई प्रेषित की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सदस्याओ हेतु कार्यशाला आयोजन करने का सुझाव दिया। सभा में विलंब से पहुंचे पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष अमित चांडक एवं प्रांतीय अध्यक्ष राज चौधरी ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए गमछा एवं चुनरी से अभिनंदन कर तिलक लगाकर अभिनंदन करने की परंपरा को चालू रखने हेतु अपने संकल्प को दोहराया सभा में प्रांत के स्थाई आमंत्रित सदस्य राकेश मालू, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ समाज के सुरेंद्र बंका, प्रदीप जाजोदिया, अजीत माहेश्वरी, अशोक केजरीवाल, पवन गाड़ोदिया, ललिता बोथरा, विनीता खाटुवाला, संजय अग्रवाल, अरुण नागरका, संजय रातुसरिया, संजय मित्तल, युवा मंच नगांव एवं शिखर शाखा के सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभा के अंत में सचिव श्वेता ढ़ाढ़रिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया एवं राष्ट्र गान के साथ सभा विसर्जित की गई। उक्त आशय की जानकारी शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका ने प्रदान की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें