मायुमं नगांव एवं समृद्धि शाखा ने संयुक्त रूप से मनाया गणगौर महोत्सव - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं नगांव एवं समृद्धि शाखा ने संयुक्त रूप से मनाया गणगौर महोत्सव

 


मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा एवं समृद्धि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से गणगौर महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर प्रांगण में किया गया। 


इस अवसर पर 31 मार्च को गणगौर विसर्जन के दिन दोपहर 2 बजे से कलं नदी के किनारे मंदिर प्रांगण में समाज की बहू बेटियों एवं बहूओ ने सोलह श्रृंगार कर राजस्थानी एवं पारंपरिक वेशभूषा में बढ़-चढ़कर अंश ग्रहण किया। यह प्रतियोगिता गणगौर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने एवं समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उत्कृष्ट प्रयास रहा। मंच द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ बेटी का प्रथम पुरस्कार सिमरन अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार तनीषा आलमपुरिया तथा तृतीय पुरस्कार गुंजन खेतावत को प्राप्त हुआ वहीं सर्वश्रेष्ठ बहू का प्रथम पुरस्कार डिंपल कोठारी, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार निकिता देवड़ा ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ सास बहू की जोड़ी में बीना अग्रवाल एवं प्रेरणा अग्रवाल ने प्रथम तथा सीता डागा एवं अदिति डागा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ गणगौर सजाओ के प्रथम पुरस्कार पर गणगौर की सखियां ग्रुप ने बाजी मारी द्वितीय स्थान तनीषा एवं श्वेता को मिला वही तृतीय स्थान निकिता देवड़ा और ग्रुप ने हासिल किया। मंच द्वारा निर्णायक मंडली हेतु संतोष शर्मा, नीतू माहेश्वरी, स्नेहा गगड़़ को आमंत्रित किया था। प्रतियोगिताओं के दौरान सभी निर्णायक मंडली के सदस्यों का असम की संस्कृति के अनुसार अभिनंदन किया गया एवं सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देककर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच की नगांव शाखा के अध्यक्ष मनीष गाड़ोदिया एवं सभी सदस्यों के साथ समृद्धि शाखा की अध्यक्ष ममता सिंघी, सचि सपना पेड़ीवाल, मुस्कान जाजोदिया सहित सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। यह जानकारी समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें