वृंदावन से गुवाहाटी पधारे संत का अभिनंदन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वृंदावन से गुवाहाटी पधारे संत का अभिनंदन

 


गुवाहाटी। मथुरा के वृंदावन से पधारे संत सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता भरत भारद्वाज महाराज का अभिनंदन किया गया। प्रख्यात भजन गायिका संतोष शर्मा की उपस्थिति में आयोजन एक संक्षिप्त कार्यक्रम में महाराज का असमिया परंपरा अनुसार फुलाम गमछा से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महाराज ने बताया कि आगामी 1 मई से अराह्न 3 बजे से छत्रीबाड़ी स्थित परशुराम सेवा सदन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। महाराज पहली बार मां कामाख्या की पावन धरा में कथा का आयोजन करने जा रहे हैं। इस कथा कि विशेष बात यह है कि साधारण व सामान्य परिवार भी श्रीमद् भागवत कथा में यजमान स्वरूप बनकर पुण्य लाभ अर्जन कर सकता है। इस मौके पर गायिका संतोष शर्मा ने बताया कि महाराज अब तक देशभर में 201 कथाएं कर चुके हैं। जिसमें ज्यादातर महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं। सम्मान समारोह के मौके पर मीना पोद्दार, रितु अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, वर्षा शर्मा, अनसुइया शर्मा, अनिशा अग्रवाल व निर्मला पारीक उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें