गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा गुवाहाटी की महिला इकाई माहेश्वरी महिला समिती के तत्वावधान में विशिष्ट वक्ता सीएस तृप्ति बिहानी व अंतर्राष्ट्रीय कैरियर कोच दिनेश बिहानी द्वारा ‘सारथी’ कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की गई।जो विशेष रूप से उन बच्चों के लिए थी जो शिक्षा के क्षेत्र में विषय चयन को लेकर असमंजस में है।
संयोजक पार्वती बिड़ला ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात् अध्यक्ष बर्षा सोमानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।सह संयोजिका मधुलिका चण्डक ने वक्ताओं का परिचय पाठ किया।सचिव पुष्पा सोनी ने संचालन के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।
लगभग सवा सौ से अधिक की संख्या में छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण थी कि यह कार्यशाला कितनी महत्वपूर्ण थी। कक्षा आठवीं से ऊपर के लिए आयोजित इस कार्यशाला में बच्चों ने अपनी कई जिज्ञासाएँ भी रखीं जिनका समाधान वक्ताओं ने बहुत सटीक रूप से किया।वाणिज्य ,विज्ञान व आर्ट्स से सम्बन्धित हर विषय तथा कोर्स के बारे में बारीकी से बताया गया जिससे बच्चों को अपने पसंद की राह चुनने में आसानी हो।
कार्यक्रम में सभा सह-सचिव नितिन माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष सरला लाहोटी तथा कार्यकारिणी सदस्य मंजू बागड़ी, संगीता पेड़ीवाल,बबीता काबरा,शोभा लढ़ा, रीता साबू, शोभना लढ़ा, रिंकू काबरा आदि की उपस्थिति रही। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।सोनाली बिड़ला का कार्यक्रम संपादित करने में विशेष सहयोग रहा। दसवीं तथा बारहवीं के बच्चों ने इस मार्गदर्शन का भरपूर लाभ उठाया तथा आगे भी इस प्रकार के शिक्षापयोगी कार्यक्रम करते रहने का आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें