रोहा में द्वितीय चरण पंचायत चुनाव 7 मई को, सीडीसी और चुनाव पर्यवेक्षक ने पत्रकारों को सम्बोधित किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा में द्वितीय चरण पंचायत चुनाव 7 मई को, सीडीसी और चुनाव पर्यवेक्षक ने पत्रकारों को सम्बोधित किया

 


सोयल खेतान 

रोहा समजिला में चार जिला परिषद, 317 मतदान केंद्र, 2 लाख 30 हजार 78 मतदाता और 605 उम्मीदवार


61 नंबर रोहा समष्टि में आगामी 7मई को द्वितीय चरण के लिए होने वाले द्वितीय चरण पंचायत चुनाव 2025की तैयारी के बारे में रोहा समजिला आयुक्त और चुनाव पर्यवेक्षक ने पत्रकारों को सम्बोधित कर अवगत कराया।


रोहा राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय स्थित गांवप्रधान संघ के कार्यालय में आज सांय 4बजे मीन विभाग के डायरेक्टर तथा चुनाव पर्यवेक्षक गौरी शंकर दास (एसीएस) और रोहा समजिला आयुक्त फिलिस भी एल हंगस्ल ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे आगामी 7मई को रोहा में होने वाले द्वितीय चरण पंचायत चुनाव2025की तैयारीयों की जानकारी देते हुवे अवगत कराते हुवे जानकारी दी कि रोहा समजिला के अंतर्गत 16नंबर चापरमुख,17नंबर माधवपारा,18नंबर पाखिमरीया जामुगुडी और 19नंबर फुलोगुडी बारहपुजीया सहित 4 जिला परिषद है साथ ही रोहा आंचलिक पंचायत और पाखिमरीया आंचलिक पंचायत सहित 2आंचलिक पंचायत है।रोहा आंचलिक पंचायत में 17और पाखिमरीया आंचलिक पंचायत में 10सहित कुल 27गांव पंचायत है।


दुसरी और दोनों अधिकारीयों ने बताया की 16नंबर चापरमुख जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 97 और 66हजार 6सौ 92मतदाता, 17 नंबर माधवपारा जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 64 और 58 हजार 540 मतदाता, 18 नंबर पाखिमरीया जामुगुडी जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 83 और 53हजार 8सौ 28मतदाता एवं 19नंबर फुलोगुडी जामुगुडी जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 73 और कुल मतदाता है 51हजार 18 सहित 4जिला परिषद में कुल मतदान केंद्र 317 और कुल मतदाता है 2लाख 30हजार 78है।


16 नंबर चापरमुख में कॉनसीटियुन्सी में 2, 17 नंबर माधवपारा में 3, 18 नंबर पाखिमरीया जामुगुडी में 3, 19नंबर फुलोगडी बारहपुजीया 2, रोहा एपी में 33, पाखिमरीया एपी में 21,रोहा गांव पंचायत वार्ड में 311, पाखिमरीया गांव पंचायत वार्ड में 230 उम्मीदवार सहित कुल 605 उम्मीदवार है और 605 उम्मीदवारों में से 52उम्मीदवार बिना प्रतिद्वंद्विता के विजयी हुवे है।


साथ ही 1394 कुल पोलिंग पार्सनेल है जिसमें 10%प्रतिशत रिजर्व रखा गया है और रोहा कॉलेज में मत गणना होने की जानकारी देते हुवे अवगत कराया शारीरिक तौर अक्षम मतदाओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें