जेसीआई गुवाहाटी बिज वूमेंस का “दृष्टि दान” प्रकल्प बना समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई गुवाहाटी बिज वूमेंस का “दृष्टि दान” प्रकल्प बना समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल

 


गुवाहाटी। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जेसीआई गुवाहाटी विज वूमेंस द्वारा आयोजित दृष्टि दान 3 प्रकल्प ने समाज सेवा का नया अध्याय रचा। यह सेवा प्रकल्प लाल गणेश काली मंदिर परिसर में संपन्न हुआ, जहाँ 350 से अधिक लोगों की नेत्र जाँच की गई और 50 से अधिक नेत्र सर्जरी की घोषणा की गई, जो सोमवार, 5 मई को सम्पन्न होंगी।


इस अवसर पर 50 से अधिक लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान की शपथ ली, जो एक अत्यंत पुण्य कार्य है। सबसे भावुक क्षण तब आया जब एक दृष्टिहीन बालिका की आँखों की सर्जरी की व्यवस्था की गई – आशा की जाती है कि वह शीघ्र ही इस सुंदर दुनिया को देख पाएगी।

 जेसीआई विज वूमेन की अध्यक्षा जेसी प्रियंका पारीक ने बताया, “हमारा उद्देश्य है – हर आँख देखे उजाला। यह सिर्फ एक प्रकल्प नहीं, बल्कि समाज को रोशनी लौटाने की दिशा में हमारा संकल्प है।”


इस अभियान के साथ जेसीआई विज वूमेन द्वारा अब तक कराए गए नेत्र परीक्षणों की कुल संख्या 1000 के करीब पहुँच चुकी है, वहीं नेत्र सर्जरी की संख्या 150 से अधिक हो गई है।


कार्यक्रम के आयोजन में जेसीआई विज वूमेन की पूरी टीम का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। सभी सदस्यों ने सेवा कार्य में तन-मन से भाग लिया और एकजुटता का उदाहरण प्रस्तुत किया।


विशेष रूप से लाल गणेश काली मंदिर समिति के ललित मोहन नाथ (अध्यक्ष), देव दीप दास (मंत्री) एवं गौरव मुखर्जी (सह मंत्री) का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। उन्होंने पूरे आयोजन के लिए मंदिर परिसर उपलब्ध कराया और हर आवश्यक सुविधा सुनिश्चित की।


साथ ही, समाजसेवी मनोज लोढ़ा का भी इस प्रकल्प मे विशेष सहयोग रहाह जिनकी सक्रिय सहभागिता से यह आयोजन और भी सफल और सुसंगठित हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें