सोयल खेतान
रोहा के नन्हे मुन्नै रियान ने द्वितीय अपर असम स्पीड स्केटिंग में दो(2) स्वर्ण पदक हासिल कर गौरव बढाया। रोहा नतुन चारिआली निवासी तथा वरिष्ठ नागरिक खिरोद हाजरिका का दोहिता तथा सोनाली और अशोक हाजरिका का पुत्र है। नगांव दिल्ली पब्लिक स्कुल कक्षा दो(२)का छात्र रियान हाजरिका ने दुलियाजान में 27अप्रैल को रॉलर स्केटिंग एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय अपर असम स्पिड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025के एक(1) हजार और तिन(3)सौ मीटर स्पिड स्केटिंग अंडर दस(10)के दौड़ में हिस्सा ले दो स्वर्ण पदक हासिल कर श्रेत्र का गौरव बढाने पर खुशी की लहर व्याप्त है। मालुम हो की नन्हा मुन्ना रियान पहले भी कई बार स्पीड स्केटिंग में कई स्वर्ण, ब्रौंज पदक हासिल कर गौरव बढाने में सक्षम रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें