सुशील दाधीच
शिलांग। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछले काफी सालों मनाया जाने वाला भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव श्री राजस्थानी विश्राम भवन में 30 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय श्री खांडल विप्र महा सभा साखा शिलांग के तत्वावधान में खुब खुशियों के साथ मनाया गया। साखा सभा के अध्यक्ष त्रिलोक पिपलवा ने बताया की भगवान के जन्मोत्सव मे समाज की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रही सभी ने खुब आंनद लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर खांडल समाज की शाखा सभा के द्वारा जन्मोत्सव पर समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने 2024 में दसवीं क्लास 12वीं क्लास में 80% से उपर नम्बर लेकर आए हैं और जिन बच्चों ने 2021 से 2025 मार्च तक कोई उपलब्धि हासिल की है जैसे की सरकारी नौकरी में कोई पद या CA , CS, MBBS किया हो उनको भी सम्मान किया गया इस अवसर पर पुजा अर्चना केअखंड ज्योत एवं पुजा अर्चना के साथ दोपहर 2 बजे अखंड ज्योत ली गई वहीं उज्जवल मोर के द्वारा भजन संध्या का रंग बरसाया साखा के सचिव संजय शर्मा, एवं कोषाध्यक्ष राकेश माटोलिया आऐ हुए सभी समाज बंधुओं एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दीया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें