सोयल खेतान
आज 1मई श्रमिक दिवस, समस्त देश भर की भांति रोहा में श्रमिक दिवस धुमधाम से मनाया गया। रोहा नतुनचारिआली में रोहा श्रमिक उन्नयन समिति और रोहा ट्रक चालक उन्नयन समिति के संयुक्त तत्वावधान में अनुष्टित श्रमिक दिवस के उपलक्ष में प्रात:9बजे रोहा आंचलिक श्रमिक उन्नयन समिति के अध्यक्ष गीरेन बरदलै और रोहा आंचलिक ट्रक चालक उन्नयन समिति के अध्यक्ष माधव मुदै ने द्वीप प्रज्वलन और झंडा फहराकर शुभारंभ करने के साथ ही रोहा आंचलिक श्रमिक उन्नयन समिति के सचिव टुटु गांवखोबा के संचालन में अनुष्टित श्रमिक दिवस पर रोहा आंचलिक श्रमिक उन्नयन समिति के सलाहकार तथा शिल्पी राजेन गांवखोबा ने गीत परिवेशन कर सभी को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही श्रमिक उन्नयन समिति के सलाहकार ध्रुव पातर ने श्रमिक दिवस के तात्पर्य पर प्रकाश डालने के साथ ही ईस उपलक्ष में विशिष्ट व्यवसायी प्रदीप सईकीया, विष्णु खेतान, ललित अग्रवाला, पत्रकार सोयल खेतान, रोहा आंचलिक ट्रक चालक उन्नयन समिति के सचिव द्वीपज्योति बोरा सहित काफी संख्या में श्रमिकों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें