गुवाहाटी। महिलाओं की आध्यात्मिक और धार्मिक समिति सीताराम सत्संग समिति ने अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में आर्यनगर स्थित शिव शीतला हनुमान मंदिर में राह चलते प्रायः 200 से अधिक राहगीरों के बीच गाने का रस वितरित किया। इस अवसर पर समिति की सदस्या शकुंतला मिमानी ने बताया कि हमारी संस्थाएं आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है। जन कल्याण के कार्यों में भी हमने कई कार्य किए हैं। हर पूर्णिमा को शाम 3:00 बजे से 5:00 तक महेश्वरी भवन में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कोरोना ककल में भी हमारे नियमित भजन कीर्तन यथावत चला रहा था तथा मालीगांव गौशाला में हर अमावस्या के दिन गाय की सवामणी करके उन्हें फल खिलाए जाते हैं। इसके अलावा बी बरुवा कैंसर हॉस्पिटल में भी समय-समय पर रोगियों को सहयोग दिया जाता है। अक्षय तृतीया कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज शारडा, पुष्पा मुंदडा, सुलोचना नागोरी, प्रभा सोमानी, उषा सोमानी तारामती मोहता, रेनू खेतावत, संतोष नेगी, विमला शर्मा, पुष्पा शर्मा, शिल्पी अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल के अलावा अरुण खेतावत का विशेष सहयोग रहा।
!->
सीताराम सत्संग समिति ने अक्षय तृतीया पर इक्षु रस का वितरण किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें