सीताराम सत्संग समिति ने अक्षय तृतीया पर इक्षु रस का वितरण किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सीताराम सत्संग समिति ने अक्षय तृतीया पर इक्षु रस का वितरण किया


गुवाहाटी। महिलाओं की आध्यात्मिक और धार्मिक समिति सीताराम सत्संग समिति ने अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में आर्यनगर स्थित शिव शीतला हनुमान मंदिर में राह चलते प्रायः 200 से अधिक राहगीरों के बीच गाने का रस वितरित किया। इस अवसर पर समिति की सदस्या शकुंतला मिमानी ने बताया कि हमारी संस्थाएं आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है। जन कल्याण के कार्यों में भी हमने कई कार्य किए हैं। हर पूर्णिमा को शाम 3:00 बजे से 5:00 तक महेश्वरी भवन में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कोरोना ककल में भी हमारे नियमित भजन कीर्तन यथावत चला रहा था तथा मालीगांव गौशाला में हर अमावस्या के दिन गाय की सवामणी करके उन्हें फल खिलाए जाते हैं। इसके अलावा बी बरुवा कैंसर हॉस्पिटल में भी समय-समय पर रोगियों को सहयोग दिया जाता है। अक्षय तृतीया कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज शारडा, पुष्पा मुंदडा, सुलोचना नागोरी, प्रभा सोमानी, उषा सोमानी तारामती मोहता, रेनू खेतावत, संतोष नेगी, विमला शर्मा, पुष्पा शर्मा, शिल्पी अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल के अलावा अरुण खेतावत का विशेष सहयोग रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें