अक्षय तृतीया पर पचार युवा मंच ने गौशाला में गो सेवा एवं इक्षु रस वितरण किया - Rise Plus

NEWS

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

अक्षय तृतीया पर पचार युवा मंच ने गौशाला में गो सेवा एवं इक्षु रस वितरण किया


गुवाहाटी। पचार युवा मंच व प्रतीक्षा अपार्टमेंट ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, बिलपार रोड, मारवाड़ी अस्पताल, गोशाला में आठ सौ लोगो को इक्षु वितरण किया। सर्वप्रथम पचार युवा मंच के अध्यक्ष जितेंद्र गंगवाल व मंत्री सोनू काला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गन्ना रस का वितरण किया। बाद में सभी सदस्यो ने सबको गन्ना रस पिलाया।बाद में गौहाटी गोशाला में गाय को गुड़, घास व कबुतर को दाना दिया गया। कार्यक्रम संयोजक सुमित सेठी, सीमा गंगवाल, व विप्लव गंगवाल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश, प्रमोद,सुनिल मनोज, विजय, प्रदीप, संजय, टिकम, राहुल, अरूण, संगीता, स्वीटी, मोनिका, प्रियंका, सुषमा आदि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें