मारवाड़ी युवा मंच कोकराझार एवं जागृति शाखा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच कोकराझार एवं जागृति शाखा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 


कोकराझार-- मारवाड़ी युवा मंच कोकराझार एवं कोकराझार जागृति शाखा का शपथ ग्रहण समारोह मंच भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोकराझार शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित आंचलिया एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष खुशबू आंचलिया ने मंच के वरिष्ठ सलाहकार एवं पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिलीप सेठिया से पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।


इसके पश्चात दोनों शाखाओं के अन्य पदाधिकारियों को मंच सलाहकार संतोष डागा ने शपथ दिलाई। दोनों शाखाओं के कार्यकारिणी सदस्यों को जागृति शाखा सलाहकार चांदनी शर्मा द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।


कार्यक्रम की शुरुआत सत्र 2024- 25 के अध्यक्ष अमित सेठिया के स्वागत भाषण से हुई, जिसके पश्चात जागृति शाखा की तत्कालीन अध्यक्ष सुश्री प्रतीक्षा भूरा ने सभा को संबोधित किया। सलाहकारों में दिलीप सेठिया, संतोष डागा, प्रेम आंचलिया एवं चांदनी शर्मा ने भी अपने प्रेरणादायक विचार सभा में साझा किए।


सम्मान समारोह के अंतर्गत सत्र 2024-25 हेतु कोकराझार शाखा के अध्यक्ष अमित सेठिया द्वारा शिवम शर्मा एवं विकास गिरिया को "अध्यक्ष पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। वहीं, जागृति शाखा की अध्यक्ष सुश्री प्रतीक्षा भूरा ने ममता सेठिया एवं निर्मला भूरा को यह सम्मान प्रदान किया।


नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने अपने-अपने संबोधन में संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे ले जाने की प्रतिबद्धता जताई और समाज सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प दोहराया।


 कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवं कोकराझार शाखा के सदस्य मोहित नाहटा ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी। प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल H) श्री विजय भूरा ने भी पूर्वोत्तर प्रांत में आगामी योजनाओं की रूपरेखा साझा की।


कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा अध्यक्ष सुमित आंचलिया ने सभा समापन की औपचारिक घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें