शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रीति बिनीत
आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दाता
माता पिता
सारदा लालचंद अग्रवाल
दो बेटियां
हीया लव्या अग्रवाल
मातृपक्ष
माता पिता
सुमित्रा मदन सिंघल
बहिन जीजा
स्नेहा पृथ्वी राज
दांपत्य जीवन सुंदर सुव्यवस्थित एवं प्रेरणा दायक बनाने के साथ अभिभावकों की खैर खबर रखें
विवाह करने के लिए अनेक रास्ते एवं पद्धति है लेकिन भारत जैसे देश मे सामाजिक रूप से शादी संक्षिप्त कार्यक्रम अथवा विशाल आयोजन के साथ संपन्न होती है।
शादी मे सैंकड़ों लोगों के विभिन्न पक्षों की हिसेदारी होती है फिर भी मुख्य किरदार सिर्फ दो ही होते हैं। वरवधू के लिए उज्जवल भविष्य चीर स्थायी सुंदर जीवन की सभी कामना करते हैं। पति पत्नी जीवन पर्यंत कदम से कदम मिलाकर अपने लिए तो सबकुछ जीवन भर करते हैं क्योंकि वर्तमान मे अधिकतर दंपति नौकरी व्यापार खेती बाङी एवं उद्योग चलाते हैं जिसकी लोग प्रशंसा भी करते हैं।
सुखी एवं संपन्न दांपत्य जीवन मे अपनी औलाद को भी लालन पालन शिक्षा एवं नौकरी अथवा व्यापार करने मे कोई कोर कसर नही छोङते लेकिन क्या वृद्ध माँ बाप सास ससुर एवं अन्य रिश्तेदार सुखी सुविधा युक्त जीवन जी रहे हैं उनके लिए आप दोनों रोजाना मासिक अथवा सालाना कैसे देखरेख आर्थिक आपूर्ति सेवा करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किया गया है। स्वाभाविक रूप से ऐसे दंपति उनकी शारीरिक रूप से सेवा नहीं कर पाते ऐसे भी उनके लिए सभी सुविधा होनी चाहिए।
दोनों के लिए अन्य रिश्तेदार शिक्षक मित्र भी अध्ययन के समय कुछ किया होगा उनके साथ संपर्क रखें।
निज जीवन परिवार समाज के साथ देश के लिए भी कुछ करने के लिए सदैव चिंतन करना चाहिए।
मदन सुमित्रा सिंघल
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें