पूजा माहेश्वरी
नगांव - रविवार को सांय 7:00 बजे से श्री अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा, नगांव की नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया ने सभा की अध्यक्षता की। मंच पर श्री अग्रसेन चैरीटैबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सांवरमल खेतावत, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री रघुवीर आलमपुरीया, कोषाध्यक्ष श्री महावीर केजरीवाल, सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया, अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा निर्मला आलमपुरीया व अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष बिन्नी अग्रवाल विराजमान थे। सर्वप्रथम अग्रसेन जी महाराज की प्रतिचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया तथा सभी का स्वागत करते हुए, नवगठित कार्यकारिणी समिति को हार्दिक शुभकामना प्रदान किया। सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया तथा महिला समिति की अध्यक्षा ने अपना- अपना प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें अग्रवाल सभा द्वारा किया गए कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी गई।
उसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमन खाटुवाला कों मंच पर आमंत्रित किया गया तथा उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ सांवरमल खेतावत ने दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधारमन खाटुवाला को अग्र दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया तथा अपनी नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की। उपाध्यक्ष पद पर शंकरलाल चौधरी व ओमप्रकाश जाजोदिया, सचिव पद पर सुनील आलमपुरीया, कोषाध्यक्ष महावीर केजरीवाल, संयुक्त सचिव पद पर रतन बगड़ीया व अजय मित्तल ने शपथ-ग्रहण की। पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने शपथ ली। शपथग्रहण के पश्चात उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अध्यक्ष राधारमन खाटुवाला का फुलम गमछा पहनाकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात अग्रवाल महिला समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्षा संगीता पौद्दार को भी शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण के बाद संगीता पौद्दार ने सभा को संबोधित किया तथा अपनी कमिटी के पदाधिकारियों क्रमश: उपाध्यक्ष निकिता पौद्दार व निशा किल्ला, सचिव पुनम लोहिया, कोषाध्यक्ष विनीता खाटुवाला, संयुक्त सचिव निर्मला अग्रवाल , सांस्कृतिक सचिव सुनीता अग्रवाल व स्वेता ढ़ाढरीयख की घोषणा की। सभा में उपस्थित समाजबंधुओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति को हार्दिक शुभकामना प्रदान की। सचिव सुनील आलमपुरीया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सभा समाप्त की गई। सभा के पश्चात सहभोज की व्यवस्था की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें