परशुराम सेवा सदन गुवाहाटी में धार्मिक पुस्तकालय का उद्घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

परशुराम सेवा सदन गुवाहाटी में धार्मिक पुस्तकालय का उद्घाटन


गुवाहाटी। अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में धार्मिक पुस्तकालय का उद्घाटन विधिवत रुप से समाज के वयोवृद्ध नथमल रिणवा व शिव भगवान नवहाल के हाथों से संपन्न हुआ। विदित हो कि परशुराम सेवा सदन ब्राह्मण भवन के निर्माण के बाद से जहां विप्र समाज में उत्साह का संचार हुआ है वहीं तरह तरह के प्रकल्पों के द्वारा यहां बच्चों की शिक्षा, वयोवृद्ध व धर्मपरायण बंधुओं के लिए धार्मिक पुस्तकालय की स्थापना इत्यादि कार्य परशुराम सेवा सदन में "अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन" द्वारा किए जा रहे हैं।जिसमें विप्र युवा असम भी बढ़-चढ़कर भाग लें रहा है। धार्मिक पुस्तकालय के द्वारा हमारे वयोवृद्ध जनों को वहां बैठकर आपस में मिलने जुलने व धार्मिक ज्ञान का संवर्धन व विकास करने का मौका मिलेगा साथ-साथ समाज बंधु वहां से घर लें जाकर भी पुस्तके पढ़ने सकेंगे। साथ-साथ बच्चों में भी धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। घरों में जो बड़ी संख्या में धार्मिक पुस्तकें पड़ी है पर पढ़ने का समय नहीं मिल रहा उन्हें भी पुस्तकालय को समर्पित किया जा सकेगा। जिससे समाजजनों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।इस मौके पर प्रातः खबर समूह के मुख्य संपादक चन्द्र प्रकाश शर्मा, अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन की संयोजिका संतोष शर्मा इत्यादि ने अपने विचार रखते हुए इसे रचनात्मक कदम बताया व आगे भी अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम होते रहेंगे इसपर सहमति जताई। पूर्वोत्तर में बसे दानदाताओं का धन पूर्वोत्तर के ही विप्र बंधुओं के काम आएं ,जगह जगह परशुराम भवनों का व धार्मिक गतिविधियों का विकास किया जाए इसी संकल्प को लेकर विगत 18-05-2025 रविवार को "अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन" की स्थापना की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें